ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर बुझाएंगे लोगों की प्यास

संवाद सहयोगी कुलपहाड़ (महोबा) बढ़ती गर्मी के साथ ही जलस्तर भी गिरने लगा है। ऐसे में कई ग्रा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:25 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर बुझाएंगे लोगों की प्यास
ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर बुझाएंगे लोगों की प्यास

संवाद सहयोगी, कुलपहाड़ (महोबा) : बढ़ती गर्मी के साथ ही जलस्तर भी गिरने लगा है। ऐसे में कई ग्रामीण इलाकों में हैंडपंप जवाब देने लगे हैं। ऐसे इलाकों को चिह्नित कर जल्द ही टैंकर से लोगों को पानी दिया जाएगा। साथ ही खराब हैंडपंप भी जल्द रीबोर कराए जाएंगे।

पंचायत चुनाव के चलते अब तक ग्रामीण इलाकों में खराब हो चुके हैंडपंप को दुरुस्त कराने को लेकर किसी ने रुचि नहीं ली थी। इससे दो माह तक ग्रामीण पानी के लिए परेशान रहे। उन्हें दूसरे इलाके से पानी ढोकर लाना पड़ा। समस्या को देखते हुए चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने सर्वे कराकर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। सर्वे में आया कि मुढ़ारी, रावतपुरा, अजनर, पहाड़िया, सुगिरा, बम्हौरी, लाड़पुर आदि गांवों में कई हैंडपंप खराब हैं। इसी क्रम में मुढ़ारी में तीन हैंडपंप ठीक कराए गए। अजनर में टैंकर से पानी आपूर्ति कराई जाएगी। बम्हौरी खुर्द में दो और सुगिरा में सात हैंडपंप रीबोर के लिए पत्र लिखा गया। सर्वे में आया कि सोनकपुरा मोहल्ले में तीन हैंडपंप खराब हैं। इसी तरह पठवापुरा के एक हैंडपंप में समर्सेबल पंप लगाकर टंकी भरने के निर्देश नगर पंचायत को दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी