घर में रहकर की पढ़ाई, पहली बार में टीजीटी में मारी बाजी

जागरण संवाददाता महोबा बुंदेली धरा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जिले के छोटे से गांव क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:29 PM (IST)
घर में रहकर की पढ़ाई, पहली बार में टीजीटी में मारी बाजी
घर में रहकर की पढ़ाई, पहली बार में टीजीटी में मारी बाजी

जागरण संवाददाता, महोबा: बुंदेली धरा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जिले के छोटे से गांव की युवती ने अपनी मेधा का परचम लहराया और घर में ही पढ़ाई कर माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग की परीक्षा टीजीटी में पहली बार में ही बाजी मारी। उनका चयन इंटर कालेज में प्रवक्ता के पद पर किया गया है।

जिले के थाना खन्ना अंतर्गत आने वाले ग्राम कहरा निवासी 22 वर्षीय रश्मि गुप्ता ने पिछले साल बीएड किया। इसके बाद उन्होंने टीजीटी के लिए आवेदन किया। घर पर ही उन्होंने मेहनत से पढ़ाई की और हाल ही में घोषित हुए परिणाम में रश्मि गुप्ता ने 500 में से 364 अंक हासिल किए। उनका चयन प्रवक्ता इंटर कालेज के पद पर होने से स्वजन गदगद हैं। वह कामयाबी का श्रेय पिता वरिष्ठ समाजसेवी रामदेव गुप्ता व मां कांति देवी को देती हैं।

chat bot
आपका साथी