भाप और घरेलू चिकित्सा से हो गया स्वस्थ

जागरण संवाददाता महोबा कोरोना होने की सूचना से ही बहुत सारे लोग घबड़ा जाते हैं। पर ऐ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:30 PM (IST)
भाप और घरेलू चिकित्सा से हो गया स्वस्थ
भाप और घरेलू चिकित्सा से हो गया स्वस्थ

जागरण संवाददाता, महोबा: कोरोना होने की सूचना से ही बहुत सारे लोग घबड़ा जाते हैं। पर ऐसा है नहीं। ऐसे ही एक कोरोना संक्रमित ने अपनी कुछ बाते साझा की हैं। उनका कहना है कि लोग बीमारी के नाम से डरते हैं। डरिए जरूर लेकिन अपनी लापरवाहियों से। रोग से नहीं, उसका डट का मुकाबला करें और उसे दूर भगाएं।

महोबा के बृजकिशोर कहते हैं कि बीस दिन पहले वह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। रिपोर्ट आने के बाद मन में बहुत डर था कि अब क्या है। वह सही होंगे की नहीं। पर हालात से समझौता किया। किसी भी अस्पताल में दिखाने नहीं गया। जैसे ही पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव आए हैं तो सबसे पहले अपने को घर में क्वारंटाइन कर लिया। परिवार के सदस्यों से दूरी बनाकर एक कमरे तक अपने को सीमित रखा। दवा के नाम पर डॉक्टर ने जो सामान्य दवाएं दी थीं उनका सेवन करता रहा। जो सबसे बड़ा इलाज किया वह था दिन में कई बार भाप लेना। साथ ही गुनगुना पानी पीने के साथ उससे गरारा करता रहा। भाप से बहुत राहत मिली। यह सारा कुछ स्वयं के अनुभव से किया। 15 दिन बाद एकदम सही हो गया। न तो कोई महंगी दवाई की जरूरत पड़ी और न ही ऑक्सीजन को लेकर मारामारी करनी पड़ी। जो लोग संक्रमित हैं उनसे यही सलाह है कि घर पर सुरक्षित रहते हुए भाप लीजिए, और जो घरेलू उचित इलाज हैं उन्हें करते रहिए।

chat bot
आपका साथी