पुलिस फोर्स के साथ एसपी ने की पैदल गश्त

जासं महोबा दिन के क‌र्फ्यू में राहत मिलने के बाद रात के लिए अभी नियम सख्त हैं। नियमों का प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 05:53 PM (IST)
पुलिस फोर्स के साथ एसपी ने की पैदल गश्त
पुलिस फोर्स के साथ एसपी ने की पैदल गश्त

जासं, महोबा : दिन के क‌र्फ्यू में राहत मिलने के बाद रात के लिए अभी नियम सख्त हैं। नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। मंगलवार की रात एसपी पुलिस फोर्स के साथ निकले और शहर की सड़कों पर पैदल गश्त की। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 36 ई-चालान व कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर 15 व्यक्तियों से 1900 रुपये शुल्क वसूला गया।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर पैदल भ्रमण किया। गश्त के दौरान उन्होंने दुकानदारों और लोगों से मंगलवार से शुरू हुई अनलाक प्रक्रिया का पालन करने एवं कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहते हुए मास्क का प्रयोग करने की अपील की। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते रहने को कहा। एसपी ने अनावश्यक रूप से घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की एवं हिदायत दी गई। इस दौरान एएसपी आरके गौतम, सीओ सिटी रामप्रवेश राय मौजूद रहे। साथ ही समस्त थानों द्वारा भी पैदल गश्त के दौरान लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की गई।

chat bot
आपका साथी