बंदी का पालन कराने निकलीं एसपी, सुनी समस्याएं

जागरण संवाददाता महोबा कोरोना संक्रमण काल में दिन की बंदी से दुकानदारों को पांच दिन के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:16 PM (IST)
बंदी का पालन कराने निकलीं एसपी, सुनी समस्याएं
बंदी का पालन कराने निकलीं एसपी, सुनी समस्याएं

जागरण संवाददाता, महोबा: कोरोना संक्रमण काल में दिन की बंदी से दुकानदारों को पांच दिन के लिए राहत दी गई है। वहीं सप्ताह में दिन दिन और रात का क‌र्फ्यू अभी भी जारी है। नियमों का पालन कराने व लोगों की समस्याएं सुनने के लिए डीएम ने शुक्रवार की रात पैदल गश्त की। इस दौरान व्यापारियों से भी बातचीत की। इस दौरान नियम उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 27 ई-चालान व कोविड-19 नियमों का पालन न करने पर 33 व्यक्तियों से 4400 शुल्क वसूला गया।

पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, कोतवाली महोबा पुलिस बल के साथ शहर के ऊदल चौक, मुख्य बाजार, आल्हा चौक, बस-स्टैंड, परमानंद तिराहा आदि जगहों पर पैदल गश्त की। संदिग्धों से पूछताछ की गई। लोगों की चेकिग के साथ कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मास्क का प्रयोग करने और शारीरिक दूरी आदि नियमों का पालन करने की अपील की गई । एसपी ने इस दौरान दुकानदारों व व्यापारियों से सुरक्षा संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। सभी से साप्ताहिक बंदी (शुक्रवार शाम सात बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक) का पालन करने की अपील की गई । इसी तरह जिले के समस्त थानों में पुलिस ने पैदल गश्त की।

chat bot
आपका साथी