दीपोत्सव मेले में हुनरमंदों को मिलेगा रोजगार और पहचान

जासं महोबा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहर के डाक बंगला मैदान में पालिका परिषद की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:27 PM (IST)
दीपोत्सव मेले में हुनरमंदों को मिलेगा रोजगार और पहचान
दीपोत्सव मेले में हुनरमंदों को मिलेगा रोजगार और पहचान

जासं, महोबा: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहर के डाक बंगला मैदान में पालिका परिषद की ओर से स्वनिधि दीपोत्सव, दीपावली मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीएम मनोज कुमार की मौजूदगी में विधायक सदर राकेश गोस्वामी ने फीता काटकर किया।

विधायक ने बताया कि स्थानीय हुनरमंदों, स्ट्रीट वेंडर व पथ विक्रेताओं तथा ओडीओपी के उत्पादों को स्थानीय स्तर पर सामग्री विक्रय कर अपनी आय अतिरिक्त रूप से बढ़ाने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर एक प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए सभी नगर निकायों में दीपावली मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के मेलों, उत्सवों के आयोजन से स्थानीय हुनरमंद तथा स्ट्रीट वेंडरों को जहां रोजगार मिलेगा। वहीं स्थानीय सामान व सामग्री को नई पहचान भी मिलेगी। बताया कि मेले में स्थानीय लोक नृत्य व लोक गीतों एवं लोक कलाओं को प्रमोट करने के लिए सांस्कृतिक मंच की व्यवस्था भी की गई है। लोगों से अपील की है कि वे दीपावली मेलों में आकर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। डीएम ने कहा कि मेले का मूल उद्देश्य पथ विक्रेताओं को मेला अवधि में अपनी आय बढ़ाने के ²ष्टिगत अधिकाधिक सामग्री, वस्तु के विक्रय किए जाने का अवसर दिया जाना है। विधायक सदर ने बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों तथा पीएम स्वनिधि योजना के ऋणग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, भाजपा जिला प्रभारी राम नरेश तिवारी, जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, चेयरमैन दिलाशा सौरभ तिवारी, जिला मंत्री ओम नारायण तिवारी, एसपी सुधा सिंह, सीडीओ डा. हरिचरन सिंह, एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, सीओ सदर राम प्रवेश राय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी