हाईस्कूल के सात, इंटर के तीन छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

जासं महोबा अंक सुधार संबंधी परीक्षा के लिए जिले में तीन सेंटर बनाए गए हैं। शनिवार को दो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:23 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:23 PM (IST)
हाईस्कूल के सात, इंटर के तीन छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
हाईस्कूल के सात, इंटर के तीन छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

जासं, महोबा : अंक सुधार संबंधी परीक्षा के लिए जिले में तीन सेंटर बनाए गए हैं। शनिवार को दो पालियों में परीक्षा संपन्न हुई। सुबह पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में सात छात्र अनुपस्थित रहे। इंटर की परीक्षा में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में अंक सुधार के इच्छुक परीक्षार्थियों की इस समय परीक्षा कराई जा रही है। जिले में इसके लिए शहर के जीआइसी और चरखारी के गंगा सिंह इंटर कालेज तथा कुलपहाड़ में जनतंत्र इंटर कालेज को सेंटर बनाया गया है। पहले दिन हिदी का पेपर हुआ। सुबह पाली में हाईस्कूल के 40 पंजीकृत छात्रों को परीक्षा देनी थी। इसमें मात्र 33 ही शामिल हुए। दूसरी पाली में इंटर कक्षा में हिदी का पेपर हुआ। इसमें पंजीकृत 74 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 71 छात्र शामिल हुए। डीआइओएस सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से हो गई।

chat bot
आपका साथी