पेंशन भुगतान के लिए बैंकों में बने अलग काउंटर

जागरण संवाददाता महोबा पेंशन भुगतान के लिए बैंकों में अलग काउंटर खुलवाने सहित अन्य मांगो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:27 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:27 PM (IST)
पेंशन भुगतान के लिए बैंकों में बने अलग काउंटर
पेंशन भुगतान के लिए बैंकों में बने अलग काउंटर

जागरण संवाददाता, महोबा : पेंशन भुगतान के लिए बैंकों में अलग काउंटर खुलवाने सहित अन्य मांगों के निराकरण को लेकर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम सत्येंद्र कुमार से भेंट की। उन्होंने पेंशनरों की समस्याओं से भी अवगत कराया।

संस्थान के महामंत्री बीके तिवारी ने अलग काउंटर खुलवाने के साथ ही कोविड-19 में दिवंगत पेंशनरों के परिवार को पारिवारिक पेंशन का भुगतान शीघ्र कराए जाने की भी मांग की। जिले के किसानों को समय पर सोयाबीन की खेती के लिए बीज व खाद उपलब्ध कराने के साथ ही जीरा की खेती के लिए केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान के माध्यम से बीज उपलब्ध कराने, सेवा भारती के माध्यम से निश्शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिए जाने के लिए सौर ऊर्जा प्लांटों के प्रबंधकों के साथ बैठक करने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान अध्यक्ष सुनील शर्मा, महामंत्री बीके तिवारी, शिवकुमार त्रिपाठी, लघुचंद्रनरायण, रामसजीवन गुप्ता, जगदीश कुमार, बसंतलाल गुप्ता, देवेंद्र सक्सेना, सुरेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी