राजा परमाल स्मारक की दुर्दशा देखकर बिफरे लोग

जागरण संवाददाता महोबा अमृत महोत्सव के तहत शहर के राठ चुंगी स्थित राजा परमाल के स्मार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:16 PM (IST)
राजा परमाल स्मारक की दुर्दशा देखकर बिफरे लोग
राजा परमाल स्मारक की दुर्दशा देखकर बिफरे लोग

जागरण संवाददाता, महोबा : अमृत महोत्सव के तहत शहर के राठ चुंगी स्थित राजा परमाल के स्मारक पर दीपदान करने पहुंचे प्रबुद्ध लोग यहां की दुर्दशा देखकर बिफर पड़े और उनकी नाराजगी देखकर नगरपालिका प्रशासन ने तत्काल स्टाफ भेजकर स्मारक की धुलाई-सफाई करवाकर उनको शांत कराया। अव्यवस्था की वजह से दीपदान कार्यक्रम भी करीब एक घंटे देरी से शुरू हो सका।

अमृत महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष तारा पाटकर ने बताया कि नगर में मौजूद महापुरुषों के स्मारकों की महीने में कम से कम एक बार साफ-सफाई और धुलाई अवश्य होना चाहिए। राजा परमाल के नाम से मशहूर परमाल देव चंदेल वंश के सबसे प्रतापी राजाओं में से एक थे और 52 लड़ाइयां जीतने वाले वीर आल्हा-ऊदल उनके सेनापति थे। अमृत महोत्सव के तहत शाम को उनके स्मारक पर भारत माता की सबसे पहले आरती अंजली, कृष्णा, रोहित, मानसी, दीपक, मोहित, आरती, इशिका, विकास व लखन आदि बच्चों ने की। इससे पूर्व संघ के नगर प्रचारक धनंजय आनंद, पूर्व सैनिक कृष्णा शंकर जोशी,कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण गोपाल द्विवेदी, बजरंग दल के विभाग संयोजक सत्येन्द्र प्रताप, स्वप्निल गुप्ता, कमलेश चौरसिया, राजेश गोस्वामी, गया प्रसाद, अमरचंद विश्वकर्मा, लाखन सिंह तोमर, शहीद जगदीश यादव के भाई दयाशंकर, जिला अधिवक्ता समिति के महामंत्री कोमल यादव, मिहिलाल, शुभम रवि पाटकार, पंकज गुप्ता व राम किशन सेन आदि ने स्मारक को दीपों से सजाया और सामूहिक वंदेमातरम किया।

chat bot
आपका साथी