एसडीएम ने गोवंश आश्रय की सुरक्षा के दिए निर्देश

संस चरखारी (महोबा) तहसील सभागार में एसडीएम पीयूष कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में पशु आश्रय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:04 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:04 PM (IST)
एसडीएम ने गोवंश आश्रय की सुरक्षा के दिए निर्देश
एसडीएम ने गोवंश आश्रय की सुरक्षा के दिए निर्देश

संस, चरखारी (महोबा): तहसील सभागार में एसडीएम पीयूष कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में पशु आश्रय समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रति गोशाला के आश्रय गोवंश की सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि बरसात के समय जिन गोशालाओं में जलभराव है। वहां साफ सफाई कराई जाए। एसडीएम ने गोवंशों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। गोवंश के लिए भूसा चारे पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखें। चरखारी, रिवई, गोरहारी में प्रस्तावित नंदी गोशाला का निर्माण कराया जाना है। जिसमें अच्छी नस्ल के बछड़े रखे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी