सांची-सांची बता रहे कोरोना से बचे रहिओ..

जागरण संवाददाता महोबा सूचना एवं जन संपर्क विभाग लखनऊ द्वारा लखनलाल बुंदेलखंडी लोकनृत्य समिति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:08 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:35 AM (IST)
सांची-सांची बता रहे कोरोना से बचे रहिओ..
सांची-सांची बता रहे कोरोना से बचे रहिओ..

जागरण संवाददाता, महोबा : सूचना एवं जन संपर्क विभाग लखनऊ द्वारा लखनलाल बुंदेलखंडी लोकनृत्य समिति इस समय लोगों को गांव-गांव जाकर कोरोना से सचेत कर रही है। ब्लाक कबरई, जैतपुर, चरखारी के गांवों में जाकर नारी सशक्तीकरण एवं कोरोना महामारी के प्रति जागरुक किया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीतों से सभी का मनोरंजन किया।

समिति के कलाकारों ने शुक्रवार को विभिन्न गांवों में जाकर नुक्कड़ नाटक और गीत पेश कर ग्रामीणों को संदेश दिया। रानी ने गीत पेश किया सांची सांची बता रहे एक बात कोरोना से बचे रहिओ। उन्होंने कहा कि आज की नारी हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर है। किशोरियों और युवतियों को अब डरने की जरूरत नहीं किया। यदि कोई मनचला परेशान करे तो तत्काल पुलिस और विभिन्न टोल फ्री नंबरों पर सूचना दें। पुलिस प्रशासन फौरन हरकत में आएगा। लखन लाल यादव ने ग्रामीणों को बताया कि हमेशा शारीरिक दूरी बनाके रखें। जब तक इस महामारी की दवा नहीं बनती सभी को सतर्कता बरतनी है। हमेशा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोते रहें। महिलाओं का हमेशा सम्मान करें और उनकी रक्षा को हमेशा तैयार रहें। कार्यक्रम में तुलसीदास, अब्दुल खां, मधुलता सोनी, रश्मि, प्रेमवती, करन सिंह, शंकरलाल, विपिन यादव सहित तमाम कलाकारों मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी