दीपोत्सव कर कारगिल शहीद जगदीश को किया नमन

जासं महोबा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवाओं ने बुधवार की शाम पचपहरा गांव जाकर कार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:29 PM (IST)
दीपोत्सव कर कारगिल शहीद जगदीश को किया नमन
दीपोत्सव कर कारगिल शहीद जगदीश को किया नमन

जासं, महोबा: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवाओं ने बुधवार की शाम पचपहरा गांव जाकर कारगिल शहीद जगदीश यादव के स्मारक पर दीपदान किया। भारत माता की आरती कर व सामूहिक वंदेमातरम गाकर माहौल को राष्ट्र भक्तिमय कर दिया।

कारगिल शहीद के स्वजन व पूर्व सैनिकों ने भी दीपोत्सव में हिस्सा लेकर पुष्पांजलि अर्पित की। अमृत महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष तारा पाटकर ने कहा कि कारगिल शहीद जगदीश यादव की समाधि पर हम लोगों ने 251 दीये जलाए। वे हमारे बुंदेलखंड की शान हैं लेकिन दुर्भाग्य से उनके समाधि स्थल पर अब तक बिजली व्यवस्था नहीं हो पाई। शाम होते ही पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है। प्रशासन को यहां तत्काल प्रभाव से प्रकाश की समुचित व्यवस्था करना चाहिए। हम लोगों ने यहां पौधारोपण अभियान चलाकर कई बार पौधे रोपित किए जो अब बड़े-बड़े हो गए हैं। दीपोत्सव कार्यक्रम में नगर प्रचारक धनंजय, कारगिल शहीद के भाई दयाशंकर, प्रकाश, वरिष्ठ फौजी कृष्णा शंकर जोशी, स्वप्निल गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, महिपाल यादव, शशांक गुप्ता, जागेश्वर चौरसिया, अंकित राजपूत, गया प्रसाद, पंकज गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इसके अलावा बीजानगर रोड स्थित संदीप मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में भी आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों के साथ उनके अभिभावक, नगरपालिका अध्यक्ष दिलाशा तिवारी, संघ के प्रांत सह संयोजक अवधेश, भरत तिवारी, अश्वनी पाटकार, राम जी व रवि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी