कबरई सीएचसी को सदर विधायक ने लिया गोद

संवाद सहयोगी कबरई (महोबा) सीएचसी व पीएचसी की दशा सुधारने के मुख्यमंत्री के निर्देश के चल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 04:43 PM (IST)
कबरई सीएचसी को सदर विधायक ने लिया गोद
कबरई सीएचसी को सदर विधायक ने लिया गोद

संवाद सहयोगी, कबरई (महोबा): सीएचसी व पीएचसी की दशा सुधारने के मुख्यमंत्री के निर्देश के चलते अब जन प्रतिनिधियों ने बीड़ा उठाया है। सोमवार को सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने कबरई सीएचसी को गोद लिया। दोपहर को कस्बे पहुंचे सदर विधायक का व्यापारियों ने स्वागत किया। विधायक ने सीएचसी के बाहर परिसर व वार्डों की सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया। प्रभारी डा. अमित पांडेय की पीठ थपथपाई।

प्रभारी चिकित्साधिकारी ने विधायक को ज्ञापन सौंप कर आपरेशन कक्ष सहित 14 वार्डों को वातानुकूलित कराए जाने, अस्पताल परिसर में मरीजों के तीमारदारों के लिए सार्वजनिक शौचालय निर्माण, प्रवेश द्वार के रैंप को ठीक कराने की मांग की। अस्पताल परिसर में की नालियों को ढकवाने व नया नल कनेक्शन कराए जाने की मांग की गई। विधायक ने एक्सरे मशीन व लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति कराए जाने का आश्वासन दिया। विधायक के प्रयास से पहले ही शासन ने मुख्यालय में 200 बेड का ट्रामा सेंटर स्वीकृत कर दिया था। विधायक ने सीएचसी के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया। मरीजों से भी मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की। इस दौरान सीएमओ डा मनोज कांत सिन्हा, चेयरमैन मूलचंद्र कुशवाहा, शिवपाल तिवारी, रज्जन शिवहरे, बालकिशोर द्विवेदी, रूपेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, विजय सिंह, सत्तू महाराज, मुकेश गुरुदेव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी