छूट मिलते ही बाजार में नियम हुए तार-तार

जागरण संवाददाता महोबा जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 04:47 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 04:47 PM (IST)
छूट मिलते ही बाजार में नियम हुए तार-तार
छूट मिलते ही बाजार में नियम हुए तार-तार

जागरण संवाददाता, महोबा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस पर लगाम लगाने के लिए शासन के निर्देशानुसार अब रात्रि कालीन क‌र्फ्यू के साथ दिन में भी बाजार बंदी हो ही है। आम जनता को राहत के लिए सुबह के समय सब्जी-दूध तथा अन्य जरूरत का सामान लेने के लिए छूट दी जाती है लेकिन इसका लोग गलत फायदा उठा कर अनावश्यक भीड़ कर रहे हैं। ऐसे में संक्रमण कम होने के स्थान पर और बढ़ सकता है। भीड़ को और टेंपो संचालकों को पुलिस ने खदेड़ा। इससे दोपहर को सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसर गया।

कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रत्येक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मास्क लगाने को अनिवार्य किया गया है। इसका पालन न करने वालों पर जुर्माना है। यदि दूसरी बार बिना मास्क मिले तो अधिकतम 10000 रुपये जुर्माना है। इस समय रात और दिन की बंदी का पालन कराने को लेकर पुलिस सुबह और शाम के साथ रात को भी गश्त कर रही है। लोगों को दूध तथा सब्जी, दवा आदि जरूरी सामग्री की दिक्कत न हो इसके लिए मुख्यालय सहित क्षेत्रों में भी छूट जा रही है। सुबह सात बजे से करीब 11 बजे तक सब्जी, दूध आदि लेने को लोग अचानक उमड़ पड़ते हैं। बुधवार को जिला अस्पताल के पास सुबह के समय ऐसी भीड़ उमड़ पड़ी जैसे लॉकडाउन खुल गया हो। वहां मौजूद पुलिस ने लोगों को हटाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान बड़े वाहन चालक भी इधर उधर सड़कों पर टहलते नजर आए। पुलिस ने इस दौरान आल्हा चौक के पास बैरिकेडिग लगा कर रास्ता बंद कर दिया। उधर परमानंद चौक पर भी पुलिस ने चेकिग लगा दी। इससे कुछ ही देर में सड़कों पर फिर से सन्नाटा छा गया।

chat bot
आपका साथी