गंदगी और सुअरों के आतंक से मोहल्लेवासी परेशान

जागरण संवाददाता महोबा मोहल्ला जारीगंज के बाशिदे गंदगी और सुअरों के आतंक से परेशान ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 05:28 PM (IST)
गंदगी और सुअरों के आतंक से मोहल्लेवासी परेशान
गंदगी और सुअरों के आतंक से मोहल्लेवासी परेशान

जागरण संवाददाता, महोबा : मोहल्ला जारीगंज के बाशिदे गंदगी और सुअरों के आतंक से परेशान हैं। लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन सफाई व्यवस्था और सुअरों के विचरण से निजात नहीं मिल पा रही है। गंदगी से तमाम प्रकार की संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है।

मोहल्ला जारीगंज के मैदान में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बारिश के कारण यह कीचड़ और बजबजा रहा है। दर्जनों की संख्या में सुअर यहां पूरा दिन विचरण करते हैं। पिछले दिनों एक सुअर मर गया था जिसकी बदबू से मोहल्लेवासी परेशान हो गए थे। घरों में अगरबत्ती जलानी पड़ती है। मोहल्ले के मुसाहिद, राजू शविरहे, गोविदा, दानिश, शलीम, जागेंद्र पाटकार, तनवीर आदि ने बताया कि इस गंदगी से करीब आधा सैकड़ा से अधिक घर प्रभावित हैं। कई बार सभासद और नगर पालिका में शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। कई बार लोगों के घर में सुअर घुस जाते हैं और मशक्कत के बाद बाहर निकलते हैं। बारिश के समय गंदगी से विभिन्न बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है। मैदान में ही सैय्यद साहब मजार है और मजार में गंदगी से होकर ही निकलना पड़ता है। मांग की गई कि पालिका सुअरों को पकड़ कर शहर के बाहर भेजे। और मैदान में सफाई कराकर कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाए।

chat bot
आपका साथी