हैंडपंपों में डलवाएं फिटकरी और चूना का घोल

संसू बेलाताल (महोबा) गांव में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षि्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:43 PM (IST)
हैंडपंपों में डलवाएं फिटकरी और चूना का घोल
हैंडपंपों में डलवाएं फिटकरी और चूना का घोल

संसू, बेलाताल (महोबा) : गांव में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर जानकारी दी गई। बताया गया कि यदि पानी का स्वाद कम सही है तो प्रति हैंडपंप में फिटकरी और चूने का घोल बनाकर डालें।

विकासखंड जैतपुर की 63 पंचायतों में पेयजल के परीक्षण के लिए जल निगम महोबा की ओर से 63 किटें जैतपुर भेजी गई थीं। जल निगम के जेई ने ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण देकर बताया कि किस प्रकार से हैंडपंपों के निकले पानी का परीक्षण किया जाएगा। जिन हैंडपंपों में क्षारीय तत्व अधिक हैं या खारा पानी है उनको किस प्रकार से शुद्ध करें इसकी जानकारी दी। बताया गया कि जिस हैंडपंप के पानी का पीएच मान एक से लेकर आठ तक है वह पानी मीठा पीने योग्य है। जिसका पीएच मान 8.5 से अधिक है वह खारा पानी कहलाता है। उसको पीने योग्य करने के लिए प्रति हैंडपंप में 100 ग्राम फिटकरी व 100 ग्राम चूना का घोल बनाकर डालने से पानी काफी हद तक ठीक हो जाता है। इस दौरान एडीओ पंचायत आलोक द्विवेदी, रणविजय सिंह राजपूत, अशोक नायक, अभिषेक रावत, कीरथ राज, छत्रपाल, गिरजा सहित वीडीओ निजाम अली, सविता साहू, चंद्रभान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी