पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स व चिकित्सकों की हो शीघ्र नियुक्ति

जागरण संवाददाता महोबा जिले की विधानसभा चरखारी के भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने चिकित्स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 04:56 PM (IST)
पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स व चिकित्सकों की हो शीघ्र नियुक्ति
पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स व चिकित्सकों की हो शीघ्र नियुक्ति

जागरण संवाददाता, महोबा : जिले की विधानसभा चरखारी के भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने चिकित्सकों सहित अन्य के खाली पदों को भरे जाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश इस समय कोविड-19 कोरोना महामारी की द्वितीय लहर झेल रहा है। और अभी तीसरी लहर आने की भी प्रबल संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं।

द्वितीय लहर के कहर में हमारी सरकार के सार्थक प्रयासों के बावजूद चिकित्सीय सुविधाओं में काफी समस्याएं प्रकाश में आई हैं। जिन्हें समय रहते ठीक किया जा रहा है। सरकार द्वारा चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाए जाने के प्रयास निरंतर जारी हैं। जनपद महोबा के साथ-साथ पूरे बुंदेलखंड में पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी एवं चिकित्सकों आदि की भारी कमी होने के कारण मरीजों एवं तीमारदारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि बढ़ती चिकित्सीय चुनौतियों के बीच महोबा एवं पूरे बुंदेलखंड के प्राथमिक एवं जिला स्तरीय चिकित्सालयों में पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, लिपिकीय संवर्ग, चिकित्सकों एवं सफाई कर्मचारियों की तात्कालिक प्रभाव से नियुक्ति की जाए। वर्ष 2019 जीएनएम नर्सिंग स्टाफ एवं एएनएम व अन्य चिकित्सा संबंधी भर्ती 4100 पद, जिसकी परीक्षा 24 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी उसका परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित कराकर नियुक्ति कराई जाए।

chat bot
आपका साथी