फसल बीमा योजना का प्रचार वाहन हुआ रवाना

जासं महोबा डीएम मनोज कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:56 PM (IST)
फसल बीमा योजना का प्रचार वाहन हुआ रवाना
फसल बीमा योजना का प्रचार वाहन हुआ रवाना

जासं, महोबा: डीएम मनोज कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संबंधी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन से किसानों को योजना की जानकारी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जनपद में रबी वर्ष 2021-2022 में बोई गई फसलों का बीमा करवाने के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है। जो भी किसान बंधु इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे हर हाल में निर्धारित समय से पहले अपनी फसलों का बीमा करवा लें। वर्ष 2021-22 के लिए गेंहू, जौ, चना, मटर, मसूर, लाही- सरसों एवं अलसी को अधिसूचित किया गया है। बीमा कराने के लिए किसान को बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम भुगतान करना होगा। शेष प्रीमियम सरकार की ओर से अनुदानित किया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन के लिए एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। किसान अपनी फसल का बीमा संबंधित बैंक शाखा, जन सेवा केंद्र, अधिकृत बीमा कंपनी के माध्यम तथा सीधे फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से करा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत नियमानुसार क्षतिपूर्ति प्रदान की जाएगी। किसान के लिए नि:शुल्क सहायता संपर्क सूत्र 1800-889-6868 जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी