मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तिथि बदलने से बढ़ी परेशानी

संस चरखारी (महोबा) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन की बार-बार तिथियां बदले जाने से जहां

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:49 PM (IST)
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तिथि बदलने से बढ़ी परेशानी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तिथि बदलने से बढ़ी परेशानी

संस, चरखारी (महोबा): मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन की बार-बार तिथियां बदले जाने से जहां एक ओर आधी रस्मों के पूरा होने के बाद अब फिर कन्या और वर पक्ष परेशान हैं वहीं बेटियों को भी दिक्कत है।

विवाह की तैयारी के लिए पीले हाथ कर बैठी बेटियां अपनी हल्दी छुड़ाने को मजबूर हुईं । वहीं परंपरा के मुताबिक यदि बेटी के हाथ एक बार पीले हो जाएं, तो सभी रस्मों रिवाज पूरे करने का चलन है। परंतु इन बेटियों का दुर्भाग्य देखिए जिन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। कार्यक्रम के मुताबिक 20 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन होना तय था । फिर ऐन वक्त पर इसकी तिथि बदल कर पांच दिसंबर कर दी गई। और अपने हाथों में मेहंदी लगाए बैठी बेटियों को मेहंदी का लाल रंग चुभने लगा । एक बार फिर प्रशासन ने 11 दिसंबर की तिथि तय की है। अब देखना है कि नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सामूहिक विवाह सम्मेलन होता है कि नहीं। वहीं तीन बार हाथ पीले करने के बाद बेटियों के हाथों मायूसी ही लगी है। कस्बा के किशोरी लाल की पुत्री पूजा का विवाह 20 नवंबर को तय था, फिर पांच दिसंबर की तारीख तय थी अब आगे तिथि बदल जाने से उनकी सारी तैयारी धरी की धरी रह गई।

chat bot
आपका साथी