राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षिका सहित दो की कोरोना से मौत, 46 और मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता महोबा महोबा में सोमवार को दो मासूमों सहित 46 लोगों की जांच कोरोना पॉजि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:07 PM (IST)
राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षिका सहित दो की कोरोना से मौत, 46 और मिले संक्रमित
राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षिका सहित दो की कोरोना से मौत, 46 और मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, महोबा : महोबा में सोमवार को दो मासूमों सहित 46 लोगों की जांच कोरोना पॉजिटिव आई। जिले में अब 410 संक्रमितों की संख्या पहुंच चुकी है। इसमें 40 मरीज गंभीर होने पर कोविड सेंटर में भर्ती कराए गए हैं। वहीं काफी दिनों से बीमार चल रही सेवानिवृत्त शिक्षिका मालती विश्वकर्मा की मौत रविवार को हो गई थी। सोमवार को आई जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। वहीं बेलाताल के एक युवक की कानपुर में कोरोना के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई।

2015 में उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य के लिए मालती विश्वकर्मा को राष्ट्रपति ने पुरस्कृत किया था। वह वर्तमान में भाजपा की जिला मंत्री भी थीं। संगीत में इन्हें प्रभाकर की उपाधि प्राप्त थी। कुछ दिनों से अपने घर पर बीमारी हालत में थीं। रविवार को उनका देहांत होने पर अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था। बीमारी के चलते उन्होंने कोरोना की जांच भी कराई थी। सोमवार को उसकी रिपोर्ट आई जिसमें वह पॉजिटिव थीं। वहीं कानपुर में करीब एक सप्ताह से इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित युवक की सोमवार को मौत हो गई। जिले में दूसरी लहर में कोरोना से तीन मौत हो चुकी हैं। इससे पहले एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं पहली लहर में 12 लोगों की मौत हो चुकी थी। इस तरह अब तक जिले में कोरोना के कारण 15 मौतें हो चुकी हैं। इस समय लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को एंटीजन टेस्ट के बाद आई जांच रिपोर्ट के अनुसार 46 लोग पॉजिटिव मिले। इसी तरह रविवार को 80 और शनिवार को 70 संक्रमित मिले थे। गंभीर कोरोना संक्रमितों के लिए टीबी अस्पताल को एल-2 व साधारण संक्रमितों के लिए कुलपहाड़ में एल-2 अस्पताल बना है। श्रीनगर पीएचसी में भी एल-1 अस्पताल बनाया गया है। डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर क्षेत्रों में क्वारंटाइन सेंटर भी स्थापित किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी