पंचायत में काम कराने से पहले तैयार करें प्रारूप

संस चरखारी (महोबा) क्षेत्र पंचायत सभागार में एक दिवसीय नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:48 PM (IST)
पंचायत में काम कराने से पहले तैयार करें प्रारूप
पंचायत में काम कराने से पहले तैयार करें प्रारूप

संस, चरखारी (महोबा): क्षेत्र पंचायत सभागार में एक दिवसीय नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का परिचयात्मक प्रशिक्षण हुआ। डीपीआरओ संतोष कुमार ने कहा कि पंचायती राज में प्रधानों की अहम भूमिका होती है। प्रधानों को इसके लिए संवाद, क्षमता संवर्धन, क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी रखना चाहिए। पंचायत में काम कराने से पहले प्रस्ताव, कार्ययोजना, अनुमानित लागत का प्रारूप तैयार करें।

बीडीओ सौम्या आलोक ने कहा कि ग्राम प्रधान सचिव आपस में संवाद बनाए रखें। जिससे योजना सही तरीके से संचालित हो सकें। ब्लाक प्रमुख सीमा कुशवाहा ने कहा कि प्रधान गांव के मुखिया हैं। किसी के साथ भेदभाव ना करें। ईश्वर ने चाहा तो आज आप प्रधान हैं, कल भविष्य में देश के प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं। इसलिए सेवा भाव से काम करें। मास्टर ट्रेनर राहुल गौतम, धीरज मोदी, ज्योति राय ने संवाद क्षमता संवर्धन क्रियान्वयन आर्थिक, समाजिक, न्याय विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म, संबंधित प्रशिक्षण दिया। ग्राम प्रधान सूपा पूनम अहिरवार, ग्राम प्रधान लुहारी भान सिंह, गोरखा बाल किशन, पहरेथा अरविद कुमार, ग्राम प्रधान अस्थौन गीता देवी राजपूत आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी