सही विषय चुनकर भविष्य की करें तैयारी

जासं महोबा अल्जाइमर दिवस पर प्रांतीय बाल सेवा सदन अनाथालय में मनोवैज्ञानिक परीक्षण व करियर क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:05 PM (IST)
सही विषय चुनकर भविष्य की करें तैयारी
सही विषय चुनकर भविष्य की करें तैयारी

जासं, महोबा : अल्जाइमर दिवस पर प्रांतीय बाल सेवा सदन अनाथालय में मनोवैज्ञानिक परीक्षण व करियर काउंसिलिग जागरूकता कैंप का आयोजन हुआ। बच्चों को पढ़ाई के दौरान अपने भविष्य की तैयारी के लिए सही विषय चुनने की सलाह दी गई।

साइकोलाजिस्ट अंकिता गुप्ता व मनोचिकित्सक प्रेमदास ने मानसिक बीमारियों के बारे में जानकारी दी। अल्जाइमर डिमेंशिया जैसी खतरनाक बीमारियों के बारे में बताया कि यह एक भूलने की बीमारी और याददाश्त संबंधी होती है। बहुत से बच्चे गलत विषय चुन लेते हैं जो उनकी रुचि से मेल नहीं खाते हैं। वह पढ़ाई में अच्छा परिणाम नहीं ला पाते।

chat bot
आपका साथी