पुलिस सहायता केंद्र का हुआ उद्घाटन

संवाद सूत्र महोबकंठ (महोबा) लहचूरा बांध के पास पुलिस सहायता केंद्र का नया भवन बन कर तैय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Nov 2021 04:48 PM (IST) Updated:Thu, 04 Nov 2021 04:48 PM (IST)
पुलिस सहायता केंद्र का हुआ उद्घाटन
पुलिस सहायता केंद्र का हुआ उद्घाटन

संवाद सूत्र, महोबकंठ (महोबा): लहचूरा बांध के पास पुलिस सहायता केंद्र का नया भवन बन कर तैयार हो गया। गुरुवार को महोबकंठ थाना प्रभारी रीता सिंह ने इसका फीता काट कर शुभारंभ किया।

तत्कालीन थानाध्यक्ष महोबकंठ सुनील कुमार तिवारी व काशीपुर प्रधान महिपत श्रीवास के सहयोग पुलिस सहायता केंद्र के भवन का निर्माण हुआ था। थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस सहायता केंद्र के नए भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि नए भवन बनने से लोगों में सुरक्षा का एहसास और बढ़ेगा। अतिसंवेदनशील स्थान पर ड्यूटी करने के दौरान उन पर जिम्मेदारियां और ज्यादा बढ़ जाती हैं। इसलिए इस पुलिस सहायता केंद्र के माध्यम पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य और बढ़ेगा। इस मौके पर उपनिरीक्षक सूरज प्रसाद,अंकुश, सज्जन, काशीपुर प्रधान महिपत श्रीवास, दुर्जन श्रीवास मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी