चित्रकूट में चुनाव के लिए महोबा से पुलिस बल रवाना

जागरण संवाददाता महोबा प्रथम चरण के महोबा में 15 अप्रैल में संपन्न हुए मतदान के बाद अब जिले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:52 PM (IST)
चित्रकूट में चुनाव के लिए महोबा से पुलिस बल रवाना
चित्रकूट में चुनाव के लिए महोबा से पुलिस बल रवाना

जागरण संवाददाता, महोबा : प्रथम चरण के महोबा में 15 अप्रैल में संपन्न हुए मतदान के बाद अब जिले से चित्रकूट के लिए पुलिस बल रवाना किया गया है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा द्वितीय चरण के लिए 19 अप्रैल को चित्रकूट में होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस बल के जरूरी निर्देश देकर उन्हें ब्रीफ किया।

कोविड-19 के बढ़ते असर को देखते हुए जिन बसों से पुलिस बल को प्रस्थान करना था उन बसों को फायर सर्विस की मदद से सैनिटाइज कराया गया। वहीं सभी को मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए गए। इसके बाद कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मतदान कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी आवश्यक निर्देश देकर पुलिस बल की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एसपी ने जिले में संपन्न हुए शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी अपनी ड्यूटी में साफ, स्वच्छ वर्दी धारण करें, मास्क का प्रयोग शत-प्रतिशत करें व लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम, सीओ सिटी रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चंद्र, कुलपहाड़ सीओ तेज बहादुर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सैनजीत सिंह, प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ अभिमन्यु सिंह, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, पीआरओ उपनिरीक्षक राजेश मौर्य सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

वोट न देने का आरोप लगाकर लाठियों से पीटा

संवाद सहयोगी, चरखारी (महोबा): ब्लॉक के ग्राम स्वासा माफ में मतदान जहां शांति पूर्वक संपन्न हुआ था वहीं दूसरे दिन एक प्रत्याशी के समर्थक ने एक ग्रामीण पर यह आरोप लगाते हुए पीटा कि उसने उसे वोट नहीं दिया। पीड़ित को बचाने आए परिजनों को भी आरोपितों ने लाठियों से पीट दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चरखारी कोतवाली के ग्राम स्वासा माफ में निवर्तमान प्रधान सुम्मेर सिंह यादव की पत्नी भागवती आराक्षित सीट में प्रधान प्रत्याशी थीं। शुक्रवार को गांव के अहिवार बिरादरी द्वारा वोट न करने का आरोप लगाते हुए घर बाहर बैठे रामसहाय की देवेंद्र, कृष्णा यादव, विवेक यादव, लोकेद्र, अरिनेंद्र ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी। घर निकली रामसहाय की पत्नी मीना की भी पिटाई करने लगे। शोर सुनकर आए परिजन उदल अहिवार,मलखान,बाबूलाल की भी जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित रामसहाय ने कोतवाली चरखारी में आरोपितों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को संयुक्त चिकित्सालय चरखारी में डाक्टरी परीक्षण व इलाज कराया। एसएसआइ मोबीन अली ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सूपा चौकी प्रभारी अनूप कुमार पांडेय को जांच सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी