दहेज हत्या मामले के दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा

संवाद सहयोगी कबरई (महोबा) दहेज हत्या के दर्ज मुकदमें में नामजद आठ आरोपितों में से दो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:11 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:11 PM (IST)
दहेज हत्या मामले के दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा
दहेज हत्या मामले के दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा

संवाद सहयोगी, कबरई (महोबा): दहेज हत्या के दर्ज मुकदमें में नामजद आठ आरोपितों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं बाकी की तलाश जारी है।

मंगलवार को कस्बे के राजीव नगर निवासी भगवानदीन की 25 वर्षीय पत्नी जानकी आंबेडकर नगर स्थित मायके के पास के रमकुंडा पहाड़ के गहरे गड्ढे में मृत पाई गई थी । उसके भाई शीतल ने बहन के पति भगवानदीन,ससुर द्वारका सहित आठ ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मंगलवार को हत्या कर शव पहाड़ में फेंक देने का आरोप लगाया था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शरीर में चोट से मृत्यु होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पुलिस ने कबरई थाने में आरोपितों पर दहेज हत्या अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार बुधवार से ही सभी अभियुक्त घर में ताला बंद कर फरार हो गए थे । शनिवार को पति भगवानदीन व ससुर द्वारका के घर के पास छिपे होने की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही सूत्रों की माने तो दोनों आरोपित मंगलवार से ही पुलिस के कब्जे में थे । घटना के खुलासे के लिए पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही थी। मृतका जानकी के भाई ने पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराजगी जताते हुए सभी को गिरफ्तार करने की मांग की है। भाई शीतल ने बताया कि यदि पुलिस द्वारा पूर्व में 15 सितंबर 2020 को उसके द्वारा बहन के साथ ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए मारपीट करने की शिकायत पर कार्रवाई की गई होती तो उसकी बहन जीवित होती।

chat bot
आपका साथी