अजनर में पेयजल संकट से लोग परेशान, बिजली ने भी छकाया

संसू अजनर (महोबा) एक तरफ बारिश से नहर-तालाब सभी फुल हैं लेकिन अजनर में लोगों को पीन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:06 PM (IST)
अजनर में पेयजल संकट से लोग परेशान, बिजली ने भी छकाया
अजनर में पेयजल संकट से लोग परेशान, बिजली ने भी छकाया

संसू, अजनर (महोबा): एक तरफ बारिश से नहर-तालाब सभी फुल हैं लेकिन अजनर में लोगों को पीने के पानी का संकट है। यहां एक माह से इस परेशानी से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। यह मुसीबत तब है जब यहां पानी की टंकी और सरकारी नलकूप भी है लेकिन उनके संचालित न हो पाने से इस मुसीबत का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।

जैतपुर विकास खंड की अजनर पंचायत की आबादी करीब दस हजार से अधिक है। इस गांव में पीने के पानी के लिए टंकी बनी है। जिसे भरने के लिए चार नलकूप भी हैं। पूरे गांव में घरों तक सप्लाई पहुंचाने के लिए पाइप लाइन भी बिछाई गई है। इसके बाद भी आबादी को एक माह से पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। यहां टैंकर से पानी सप्लाई होता है लेकिन वह भी समय से नहीं मिल पा रहा है। गांव के देवेंदर त्रिपाठी, आलोक, पवन, बबलू आदि कहते हैं कि बिजली की आपूर्ति सही न होने के कारण ही पानी की सप्लाई घरों को नहीं मिल पा रही है। इस समस्या के समाधान के लिए यहां के लोगों ने डीएम को पत्र दिया है। साथ ही जल्द ही पानी की समस्या को हल कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी