पेंशनर्स अधिकार मंच ने मांगा अपना हक

जागरण संवाददाता महोबा गुरुवार को कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच की अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:23 PM (IST)
पेंशनर्स अधिकार मंच ने मांगा अपना हक
पेंशनर्स अधिकार मंच ने मांगा अपना हक

जागरण संवाददाता, महोबा: गुरुवार को कर्मचारी, शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच की ओर से बीआरसी परिसर में धरना प्रदर्शन किया। मांग की गई कि उन्हें उनके हक की पेंशन दिलाई जानी चाहिए। सरकार नई अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करे। धरना के बाद शिक्षक, कर्मचारियों ने डीएम को ज्ञापन दिया।

अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, महासचिव सुलेमान खान, मंच के संयोजक अजय तिवारी के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी आवाज बुलंद की। अध्यक्ष ने कहाकि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान दे। कर्मचारी, शिक्षक व राज्य सेवा के सभी अधिकारी एवं पेंशनर्स ने एक अप्रैल 2005 से लागू नई अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की बात कही। प्रदेश के कार्मिक संगठनों की लंबित सेवा संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए मंच के प्रांतीय आह्वान पर यह धरना प्रदर्शन पूह्र्वान 11 बजे से तीन बजे तक चला। इसके बाद सभी ने पैदल मार्च कर डीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जगदीश पाठक, शीतल वर्मा, कृष्ण चंद्र विश्वकर्मा, श्रीमित्र त्रिपाठी, भूपेंद्र सिंह सेंगर ,श्रीचंद यादव, राजकुमार देहुलिया, सुंदर लाल यादव, प्रवीण सिंह, शशि भूषण त्रिपाठी मनोज वर्मा, छत्रपाल सिंह यादव सनातन रावत, भगत सिंह, विनोद वर्मा, विजय वर्मा, अनूप,द्विवेदी, रमेश यादव, विनोद रावत, जागेश्वर गौतम,मनीष पाठक, सोनू मिश्रा, पवित्र सागर पांडे, आभा मिश्रा, अलका कुशवाहा व साथी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी