55 शिकायतों में महज पांच का हुआ निस्तारण

जागरण संवाददाता महोबा शनिवार को जिले की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:52 PM (IST)
55 शिकायतों में महज पांच का हुआ निस्तारण
55 शिकायतों में महज पांच का हुआ निस्तारण

जागरण संवाददाता, महोबा: शनिवार को जिले की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। चरखारी में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व एसपी सुधा सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के निर्देश दिए। अन्य जगहों पर संबंधित एसडीएम व सीओ ने समस्याएं सुनी।

सभी तहसीलों में कुल 55 शिकायतें आईं। और महज पांच का ही मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील चरखारी में डीएम के समक्ष 25 आईं और किसी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों के निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर लें और उनका अनुपालन कराते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत शिकायतों का निस्तारण न होने और शिकायतकर्ता के असंतुष्ट होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा. हरिचरन सिंह, उपजिलाधिकारी चरखारी रमेश कुमार, क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी