महोबा में जैविक खेती को मिलेगा बढ़ावा, बेहतर नस्ल के पशुओं का करें पालन

जागरण संवाददाता महोबा जैविक खेती की ओर रूझान करने के साथ किसानों को चाहिए कि वह ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:02 PM (IST)
महोबा में जैविक खेती को मिलेगा बढ़ावा, बेहतर नस्ल के पशुओं का करें पालन
महोबा में जैविक खेती को मिलेगा बढ़ावा, बेहतर नस्ल के पशुओं का करें पालन

जागरण संवाददाता, महोबा : जैविक खेती की ओर रूझान करने के साथ किसानों को चाहिए कि वह बेहतर नस्ल के पशुओं का पालन करें। इसका उन्हें बेहतर लाभ मिलेगा। डीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान पशु पालन विभाग की ओर से संचालित योजनाओं को सही तरह से लागू कराने के निर्देश दिए।

विकास भवन सभागार में डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें उन्होंने सख्ती से कहा, गायों को ठंड से बचाने के लिए इंतजाम किए जाएं। अन्यथा अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों को जैविक खेती का क्षेत्र बढ़ाने को कहा। निर्देश दिए कि किसानों के क्लस्टर बनाए जाएं और विभिन्न प्रकार की नकदी फसलों को जैविक पद्धति से कराया जाये। जैविक खेती का क्षेत्रफल बढ़ेगा और किसानों की आय में वृद्धि भी होगी। पशुपालन विभाग से कहा कि जिले में प्राकृतिक गर्भाधान को रोकें और शत प्रतिशत गायों में कृत्रिम गर्भाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त ईओ व बीडीओज को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत गौशालाओं में गायों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिले कोई भी गोवंश ठंड व भूख ने नहीं मरना चाहिये अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संबंधित विभागों के अधिकारी व किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी