भीड़ उमड़ी तो बदल गया आदेश, हर बूथ पर पहुंची दो मतपेटी

जागरण संवाददाता महोबा जिले के 925 पोलिग बूथों पर एक-एक मतपेटी ही रखी होने से मतदान के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:04 PM (IST)
भीड़ उमड़ी तो बदल गया आदेश, हर बूथ पर पहुंची दो मतपेटी
भीड़ उमड़ी तो बदल गया आदेश, हर बूथ पर पहुंची दो मतपेटी

जागरण संवाददाता, महोबा: जिले के 925 पोलिग बूथों पर एक-एक मतपेटी ही रखी होने से मतदान के पहले दो घंटे में भीड़ बढ़ने लगी। कुछ बूथों पर तैनात अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इस पर तुरंत आदेश जारी कर हर बूथ पर अतिरिक्त रखी गई मतपेटी भी रखवा दी गईं।

जिले में मतदान के पहले घंटे से ही तेजी के साथ भीड़ बढ़ने लगी थी। रैपुरा में तो तीन-तीन लाइनें लगी थीं। यहां मतदाता लगातार शिकायत कर रहे थे कि मतदान काफी धीमा हो रहा है। यही दशा जैतपुर ब्लॉक में थी। आखिर इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार को दी गई। उन्होंने निर्देश दिए कि जो अतिरिक्त मतपेटी रखी है उसे भी बूथों पर रखवा कर मतदान उसमें भी कराएं। तुरंत पीठासीन अधिकारियों ने अतिरिक्त मतपेटी रख कर उसको सफेद कपड़े घेर कर मतदान कार्य प्रारंभ करा दिया। इससे लंबी-लंबी लगी लाइनों में मतदाताओं को काफी राहत मिल सकी।

chat bot
आपका साथी