व्यवस्था ठीक न मिलने पर प्रधान को नोटिस, एएनएम का रोका वेतन

जागरण संवाददाता महोबा गुरुवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विकासखंड चरखारी की ग्रा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:02 PM (IST)
व्यवस्था ठीक न मिलने पर प्रधान को नोटिस, एएनएम का रोका वेतन
व्यवस्था ठीक न मिलने पर प्रधान को नोटिस, एएनएम का रोका वेतन

जागरण संवाददाता, महोबा : गुरुवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विकासखंड चरखारी की ग्राम पंचायत सूपा का भ्रमण किया। स्कूल में व्यवस्था सही न मिलने पर प्रधान को नोटिस जारी किया गया है। वहीं निरीक्षण के दौरान एएनएम के मौजूद न मिलने पर ेउसका वेतन रोकने के निर्देश दिए।

डीएम ने पंचायत सचिवालय, पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक शौचालय, खेल के मैदान की जमीन, आयुष्मान कार्ड कैंप आदि का निरीक्षण किया। 30 सितंबर तक जिले भर में पखवाड़े के अंतर्गत कैंप लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं। शिविर के निरीक्षण में एएनएम चंद्रलता अनुपस्थित पाई गईं। उनका वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए। यहां पर 2727 कार्ड बनने हैं। जिनमें से अभी तक 1158 कार्ड बने हैं। पंचायत भवन तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक ही कैंपस में बने हैं। विद्यालय में जल भराव तथा बच्चों को ड्रेस का वितरण न होना, बिजली कनेक्शन व इन्वर्टर की व्यवस्था न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। और बीडीओ चरखारी प्रशांत कुमार को ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बीएसए से बात कर बच्चों को ड्रेस, जूते, मोजे आदि का वितरण कराना सुनिश्चित करें। सामुदायिक इज्जतघर का निर्माण असंतोष जनक पाए जाने पर डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिए कि एस्टीमेट में किए गए प्रावधान व किए गए कार्यों की जांच कर भुगतान की तुलना करें, यदि इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिले तो तत्काल सचिव और प्रधान पर एफआईआर दर्ज कराएं। चौकी प्रभारी को निर्देशित किया यहां संचालित कबूतरा डेरों पर तुरंत कार्रवाई करें। इस दौरान अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी