सामान की ज्यादा कीमत लेने पर आठ दुकानदारों को नोटिस

जागरण संवाददाता महोबा कोविड महामारी में लगाए गए कोरोना क‌र्फ्यू को देखते हुए आवश्यक वस्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:42 PM (IST)
सामान की ज्यादा कीमत लेने पर आठ दुकानदारों को नोटिस
सामान की ज्यादा कीमत लेने पर आठ दुकानदारों को नोटिस

जागरण संवाददाता, महोबा : कोविड महामारी में लगाए गए कोरोना क‌र्फ्यू को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों पर नियंत्रण रखने को लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व आरएस वर्मा एवं डीएसओ एसपी शाक्य द्वारा चरखारी, कुलपहाड़ एवं बेलाताल के बाजारों में गोपनीय रूप से भ्रमण किया गया। दाल, चावल, चीनी, बेसन, सरसों का तेल, रिफाइंड ऑयल आदि के रेट पता किए गए। उन्होंने 32 दुकानों पर रेटों की जानकारी ली।

वहीं आवश्यक वस्तुओं की ज्यादा कीमत वसूलने पर आठ दुकानदारों को नोटिस तलब किए गए। कुछ दुकानों पर रेट में भिन्नता भी पाई गई। जिन दुकानों पर वस्तुओं के रेट में भिन्नता पाई गई उनको नोटिस दिया गया। दुकानदारों व व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई कि क‌र्फ्यू के दौरान सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करें। और प्रशासन द्वारा दुकान खोलने के लिए जारी गुलाबी रंग का पास अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। काला बाजारी न करें नहीं तो आपदा प्रबंधन एक्ट के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीएम ने कहा कि कोई भी व्यापारी नियत एमआरपी, बाजार मूल्य से अधिक किसी भी वस्तु की बिक्री न करे, यदि ऐसी किसी भी प्रकार की शिकायतें पाई गईं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी