तालाबों की खोदाई में काम धीमा होने पर मिला नोटिस

संवाद सूत्र बेलाताल (महोबा) खेत तालाब का काम जल्द पूरा कराने का निर्देश है। कुलपहाड़ तह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 06:34 PM (IST)
तालाबों की खोदाई में काम धीमा होने पर मिला नोटिस
तालाबों की खोदाई में काम धीमा होने पर मिला नोटिस

संवाद सूत्र, बेलाताल (महोबा): खेत तालाब का काम जल्द पूरा कराने का निर्देश है। कुलपहाड़ तहसील की भूमि संरक्षण इकाई की ओर से तैयार कराए जा रहे तालाबों का काम अभी भी अधूरा है। इस लापरवाही पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं जेसीबी से खोदाई कराने संबंधी शिकायत पर भी जांच के निर्देश दिए हैं।

क्षेत्र में भूमि संरक्षण विभाग अपने 373 तालाब तैयार कराए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 12 तालाब ही खुद पाए हैं। उनमें भी पक्का काम होना अभी बाकी है। वहीं जेसीबी से तालाब की खोदाई कराने संबंधित शिकायत के बाद सीडीओ हरिचरण सिंह ने भूमि संरक्षण विभाग कुलपहाड़ इकाई से अब तक की प्रगति का ब्योरा मांग लिया है। सीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है कि महज तीन फीट की प्रगति होने पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की है। भूमि संरक्षण विभाग के कुलपहाड़ इकाई के अधिकारी संदीप सिंह कहते हैं कि एक तालाब 2 लाख 28 हजार 400 रुपये की कीमत का खोदा जा ेरहा है। जिसमें विभाग 50 फीट की अनुदान किसान को दे रहा है।

chat bot
आपका साथी