दवा नमूना फेल होने पर दिया नोटिस, नए सैंपल लिए

जागरण संवाददातामहोबा मानक विहीन दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए चलाए जा रहे अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 06:43 PM (IST)
दवा नमूना फेल होने पर दिया नोटिस, नए सैंपल लिए
दवा नमूना फेल होने पर दिया नोटिस, नए सैंपल लिए

जागरण संवाददाता,महोबा : मानक विहीन दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर दो दवाओं के नमूने लिए। इसी मेडिकल स्टोर पर पूर्व में हुई जांच के दौरान मानकविहीन दवा पाए जाने पर निर्माता कंपनी और विक्रेता को नोटिस देकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया।

ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार चौबे ने चरखारी के स्वाति मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान दो संदिग्ध दवाओं सी-डाइट व लाइकोसिन सिरप के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। पूर्व में इसी मेडिकल से 17 फरवरी 2020 को लीवो स्टाल-एम टेबलेट का नमूना लेकर राजकीय लैब में जांच के लिए भेजा गया था। उसकी जांच रिपोर्ट में पाया गया कि टेबलेट में मिलाई गई दवा मोंटीलोकास्ट साल्ट की आधी मात्रा ही पाई गई। इससे मेडिकल स्टोर संचालक व दवा निर्माता फर्म को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया। ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा नोटिस का स्पष्टीकरण आने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं नकली दवा बेचने वालों के खिलाफ यह अभियान ऐसे ही जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी