अस्पताल में मरीज के अलावा किसी को न मिले प्रवेश

जागरण संवाददाता महोबा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन कोई भी कसर न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:14 PM (IST)
अस्पताल में मरीज के अलावा किसी को न मिले प्रवेश
अस्पताल में मरीज के अलावा किसी को न मिले प्रवेश

जागरण संवाददाता, महोबा: कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है। श्रीनगर स्थित कोविड एल-2 अस्पताल का एडीएम ने निरीक्षण किया। सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान मरीजों के तीमारदारों से भी वार्ता की।

एडीएम रामसुरेश वर्मा ने कोविड एल-2 श्रीनगर अस्पताल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में कोविड मरीज व इलाज कराने आए व्यक्तियों के अलावा अन्य व्यक्ति को प्रवेश न करने दिया जाए। अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण करते हुए 25 मरीजों से मिले और उनका हालचाल लिया। अस्पताल में मिल रही सेवाओं पर मरीजों से जानकारी ली। मरीजों ने सेवाओं पर संतुष्टि जाहिर की। ऑक्सीजन सिलिडर की उपलब्धता देखी। एडीएम ने स्टाफ नर्स अनुराधा, कोमल, प्रेमलता, जूली को नर्स डे की बधाई दी और पूरी निष्ठा से कोविड ड्यूटी अंजाम देने की सलाह दी। उन्होंने अस्पताल स्टाफ के साथ बैठक की। साफ सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्था चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस डॉ. दिवाकर प्रताप सिंह शामिल रहे।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सक डॉ. अनुराग पुरवार, डॉ. एसएन सिंह, डॉ. मनीषा त्रिपाठी, डॉ. आइसी प्रजापति, डॉ. पवन राजपूत सहित स्टाफ उपस्थित रहा। जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस डॉ. दिवाकर प्रताप सिंह ने बताया कि एल-2 कोविड अस्पताल में वर्तमान समय में 26 मरीज भर्ती हैं। आइसोलेशन में 50 बेड और 20 वेंटिलेटर हैं। जहां गंभीर मरीजों को उपचार दिया जाता है। एचएफएनसी मशीन लगी हैं। जिससे मरीज को एक मिनट में 60 लीटर आक्सीजन दी जा सकती है। आक्सीजन सिलिडर न होने की स्थिति में इसका उपयोग किया जा सकता है। फिलहाल यहां 150 आक्सीजन सिलिडर भी उपलब्ध हैं। 26 आक्सीजन कंसंट्रेटर हैं।

chat bot
आपका साथी