एनएचएम की टीम ने अस्पतालों की देखी व्यवस्था

जागरण संवाददाता महोबा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गुरुवार को परिवार नियोजन की टीम ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:21 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:21 PM (IST)
एनएचएम की टीम ने अस्पतालों की देखी व्यवस्था
एनएचएम की टीम ने अस्पतालों की देखी व्यवस्था

जागरण संवाददाता, महोबा: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गुरुवार को परिवार नियोजन की टीम ने महिला जिला अस्पताल का मुआयना किया। यहां के वार्डों की व्यवस्था देखी और कुछ महिला मरीजों से भी जानकारी ली। जिले में तीन टीमें पहले से ही जिला अस्पताल सहित क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण कर रही हैं। इसके बाद जिले में आडिट और अन्य टीमें भी निरीक्षण के लिए आनी हैं। नवंबर माह में ही केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जांच करने पहुंचेगी।

ज्वाइंट डायरेक्टर सुनील कुमार परिवार नियोजन टीम के साथ गुरुवार को महोबा पहुंचे। जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं देखने के बाद महिला अस्पताल पहुंचे। सीएमएस डा. सुल्लेरे से यहां का रखरखाव और दुरुस्त करने को कहा। अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों से परिवार नियोजन संबंधी योजनाओं के विषय में जानकारी की। टीम अभी जिले में अन्य अस्पतालों का भी मुआयना करेगी। जिले में दो दिन से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तीन टीमें अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाएं देख रही हैं। आगे कुछ दिनों में आडिट टीम को भी जांच करने के लिए आना है। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय टीम के आने से पहले यहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करना है।

chat bot
आपका साथी