नगर पंचायत के दावों की पोल खुली

संवाद सहयोगी कबरई (महोबा) बारिश से जहां कुंआ व तालाबों के जलस्तर में खासी वृद्धि हुई ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:39 PM (IST)
नगर पंचायत के दावों की पोल खुली
नगर पंचायत के दावों की पोल खुली

संवाद सहयोगी, कबरई (महोबा): बारिश से जहां कुंआ व तालाबों के जलस्तर में खासी वृद्धि हुई है वहीं कस्बे के कई वार्डों में जलभराव की स्थिति से मोहल्ले टापू बने नजर आ रहे हैं। नगर पंचायत की नालियों की सफाई व्यवस्था और ड्रेनेज सिस्टम की सच्चाई की पोल खुल गई है।

इस समय नगर पंचायत अध्यक्ष का मोहल्ला भी बारिश के पानी से टापू बना नजर आ रहा है। कस्बे के किदवई नगर,राजीव नगर,विवेक नगर में जलभराव से घरों से निकलना भी दूभर हो गया है। किदवई नगर के राजा रैकवार, इंद्र प्रसाद तिवारी, राजू पांडेय, घासी राम प्रजापति, लेखराज, राकेश तिवारी, डालचंद्र आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले में ही पंचायत चेयरमैन का भी आवास है। यहां घरों के सामने व सभी रास्तों में पानी भरा हुआ है। नगर पंचायत अध्यक्ष मूलचन्द्र कुशवाहा ने बताया कि मुख्य बाजार सहित नगर के सभी मोहल्लों की नालियों की सफाई समय से हो जाने से ही दुकानों व घरो में पानी भरने की स्थिति नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी