21 लाख से निर्मित मिनी सचिवालय 60 दिन में टपकने लगा

संस चरखारी (महोबा) पंचायतों में मिनी सचिवालय की तर्ज कर कई पंचायत भवनों को तैयार किया ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:23 PM (IST)
21 लाख से निर्मित मिनी सचिवालय 60 दिन में टपकने लगा
21 लाख से निर्मित मिनी सचिवालय 60 दिन में टपकने लगा

संस, चरखारी (महोबा) : पंचायतों में मिनी सचिवालय की तर्ज कर कई पंचायत भवनों को तैयार किया गया है। इसी में से एक चरखारी ब्लाक के लुहारी गांव में भी पंचायत भवन तैयार किया गया है। इसी साल अप्रैल माह में काम पूरा हुआ था। यहां अभी पूरा सिस्टम फिट भी नहीं हुआ कि हल्की बारिश में ही भवन के कमरों की छतों में टपका लग चुका है। हालात यह हैं कि कमरों में न तो बैठा जा सकता है और न ही बारिश के दौरान वहां इलेक्ट्रानिक्स उपकरण ही सही सलामत रह सकते हैं।

ब्लाक के ग्राम लुहारी में 2020-21 वित्तीय वर्ष में तैयार हुआ पंचायत भवन पहली बरसात में ही टपकने लगा है। वर्तमान प्रधान भान सिंह ने डीएम, सीडीओ, बीडीओ के पास इंटरनेट मीडिया के माध्यम व लिखित शिकायत भेजकर जांच की मांग की है। बताया कि वित्तीय वर्ष में 21 लाख से अधिक कीमत में कार्यदायी संस्था की ओर से ग्राम पंचायत निधि के माध्यम से इसका निर्माण कराया गया था। अभी अप्रैल माह तक ही निर्माण कार्य पूर्ण हुआ था। ग्राम सचिवालय पंचायत भवन जुलाई माह की पहली बरसात भी नहीं सहनकर पाया। प्रत्येक कमरा, बरामदा में छत से पानी टपक रहा है। दो-चार साल के अंदर इस नवीन भवन की दशा क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। एडीओ पंचायत, सचिव कमलेश कुमार अनुरागी का कहना है कि मुझसे पूर्व पंचायत सचिव के कार्यकाल में इसका निर्माण कराया गया था, अगर कोई कमी है तो सुधार कराया जाएगा। ग्राम प्रधान लुहारी भान सिंह अहिरवार का कहना है कि ग्राम पंचायत सचिवालय में अभी बैठक भी नहीं हुई है, दीवार और कमरों की छत से पानी टपक रहा है। बीडीओ प्रशांत कुमार यादव का कहना है कि शिकायत मिली है। जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी