मेधावियों ने ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन किया

संवाद सहयोगी कबरई (महोबा) साहू इंटरनेशनल के मेधावियों ने एक बार फिर से परचम लहर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:47 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:47 PM (IST)
मेधावियों ने ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन किया
मेधावियों ने ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन किया

संवाद सहयोगी, कबरई (महोबा): साहू इंटरनेशनल के मेधावियों ने एक बार फिर से परचम लहराकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। सीबीएसई के हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में स्कूल के छात्र अनुराग साहू ने 97 फीसद अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सृष्टि जैन 95.6, कार्तिक सिंह 95.4, दिव्या सिंह 95.4, दिव्यांशु राठौर 95.2, तथा शिखर साहू 94.8 फीसद अंक लेकर कबरई क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय का इंटरमीडिएट का भी परिणाम घोषित हुआ। जनपद के दो विद्यालयों में इंटर का प्रथम बैच होने के कारण 30 तारीख को घोषित परिणाम के साथ इन दो विद्यालयों का परिणाम घोषित नहीं किया गया था। जो तीन जुलाई को नेट पर घोषित कर दिया गया। विद्यालय का प्रथम बैच होने के बावजूद परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। चार विद्यार्थियों ने 95 फीसद से भी अधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। स्कूल के छात्र सुयश कुमार और विष्णु श्रीवास्तव ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान पाया। सुयश मिश्र और सार्थक गुप्ता ने 95.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में दूसरा स्थान पाया है। स्कूल प्रिसिपल सुनीता श्रीवास्तव ने सभी मेधावियों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चेयरपर्सन संजय साहू ने बताया कि कुछ वर्षों में ही स्कूल के मेधावी छात्रों के परिश्रम ने उनका सपना पूरा कर दिया है।

chat bot
आपका साथी