संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता महोबा श्रीनगर के ग्राम बिलखी निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:05 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, महोबा : श्रीनगर के ग्राम बिलखी निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल में मौजूद पिता बेटी की हालत बिगड़ती देख उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पिता ने बेटी को जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

ग्राम बिलखी निवासी 30 वर्षीय उर्मिला पत्नी पंकज के बाबा की सोमवार को तेरहवीं थी। जिसमें उर्मिला के पिता दयाराम भी आए थे। जब पिता आने लगे तो पंकज ने अपनी बेटी को ले जाने के लिए कहा। बातचीत बढ़ने पर दामाद ने ससुर से मारपीट भी कर दी। कुछ देर बाद जब पिता अपनी बेटी को लाने के लिए उसके कमरे पहुंचा तो उसकी हालत गंभीर देख उसे तुरंत श्रीनगर पीएचसी लेकर आए। जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर पर दिया गया। यहां उपचार दौरान उर्मिला की मौत हो गई। दयाराम ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की कोर्ट मैरिज छह फरवरी 2017 को की थी। शादी के बाद से ससुरालीजन उर्मिला को प्रताड़ित करते थे। लाखों रुपये की मांग करते थे। वह रुपये देने में असमर्थ थे। कई बार ससुरालियों को समझाया लेकिन वह नहीं माने और पुत्री को जहर खिलाकर मार दिया। दयाराम ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। श्रीनगर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने कहा कि विवाहिता के ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी