बैंकों में चेकिग कर संक्रमण के प्रति किया जागरूक

जासं महोबा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय सी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 04:32 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 04:32 PM (IST)
बैंकों में चेकिग कर संक्रमण के प्रति किया जागरूक
बैंकों में चेकिग कर संक्रमण के प्रति किया जागरूक

जासं, महोबा : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, सीओ चरखारी उमेश चंद्र ने पुलिस बल के साथ सर्किल क्षेत्र में पड़ने वाले बैंकों की चेकिग की। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे, फायर अलार्म आदि सुरक्षा उपकरणों को चेक किया गया।

साथ ही कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए बैंक में आने वाले खाताधारकों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाकर बैंक संबंधी काम करने को कहा गया। मुख्य बाजारों, धार्मिक स्थलों पर भी चेकिग कर लोगो से मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाये रखने को कहा गया। साथ ही हाथों को साबुन पानी से धोने की सलाह दी गई। दुकानदारो से बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान न देने को कहा गया एवं दुकान पर भी सभी लोग मास्क लगाए एवं आने वाले ग्राहको के हाथों को सैनिटाइज कराए। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना अनिल कुमार ने भी शहर में बैंक की चेकिग की तथा बिना मास्क घूम रहे वाहन चालकों का चालान भी किया।

chat bot
आपका साथी