भर्ती के नाम पर 44 लाख की ठगी में ठेकेदार की तलाश

जागरण संवाददाता महोबा अभी तो पुलिस जांच टीम के हाथ केवल चौकीदार लगा है। 44 लाख की ठगी क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:59 PM (IST)
भर्ती के नाम पर 44 लाख की ठगी में ठेकेदार की तलाश
भर्ती के नाम पर 44 लाख की ठगी में ठेकेदार की तलाश

जागरण संवाददाता, महोबा : अभी तो पुलिस जांच टीम के हाथ केवल चौकीदार लगा है। 44 लाख की ठगी के मामले में अहम भूमिका निभाना वाला कथित ठेकेदार अभी लापता है। बताया जाता है कि उसकी पहुंच काफी ऊपर तक होने के चलते इसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा था। फिलहाल चौकीदार के बयान से पुलिस जांच टीम को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। अब उन्हीं के सहारे मुख्य आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

करीब दो माह पहले स्वास्थ्य विभाग में 44 युवकों ने नौकरी के लिए एक व्यक्ति के माध्यम से आवेदन किया। काफी समय गुजर जाने पर भी नौकरी हाथ नहीं लगी तो आवेदक हो हल्ला मचाने लगे। इन युवकों ने संबंधित व्यक्ति को एक-एक लाख रुपया भी दिया था। इसी मामले में आठ दिन पहले कबरई के मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी प्रेमनारायण और ईश्वरीदीन ने संपूर्ण समाधान दिवस में एसपी, सीएमओ से शिकायत की थी। बाद में सीएमओ की तहरीर पर आरोपित दिवाकर दत्त त्रिपाठी, विष्णु प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत करने वालों का यह भी आरोप था कि आरोपित स्वास्थ्य विभाग में कई बार देखे गए। उनकी वहां अच्छी खासी पैठ है। रविवार को महोबा सदर कोतवाली पुलिस ने सीएमओ कार्यालय के चौकीदार विष्णु प्रजापित को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के दौरान कई खास सुराग हाथ लगे हैं। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने कहा कि चौकीदार ने बताया है कि मामले में जुड़े लोग ही उससे काम कराते थे। जमा रुपया भी उन्हीं लोगों के पास है। बताया कि पुलिस को उस कथित ठेकेदार जो कि मुख्य आरोपित भी है, की तलाश है। टीम लगाई गई हैं। सर्विलांस टीमों को लगा कर फोन नंबर भी ट्रेस किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी