श्रीनगर में बनाया गया एल-वन हॉस्पिटल, डीएम ने देखी व्यवस्था

जागरण संवाददाता महोबा कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैलने को देखते हुए जिला प्रशासन क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 04:49 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 04:49 PM (IST)
श्रीनगर में बनाया गया एल-वन हॉस्पिटल, डीएम ने देखी व्यवस्था
श्रीनगर में बनाया गया एल-वन हॉस्पिटल, डीएम ने देखी व्यवस्था

जागरण संवाददाता, महोबा: कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैलने को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। डीएम ने इन हॉस्पिटल में जाकर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग को बाहर से आने वालों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं। टेस्टिग बढ़ाने के लिए टीम भी अलग-अलग स्थानों पर तैनात करने का निर्देश दिया है।

टीबी अस्पताल महोबा में कोविड मरीजों को रोकने तथा आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एल-टू हॉस्पिटल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर में एल 1 हॉस्पिटल बनाया गया है। एल-टू हॉस्पिटल महोबा के निरीक्षण में डीएम ने वहां लोगों से खान-पान, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। खाने में मेन्यू खराब पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई और ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि मेन्यू प्रतिदिन बदल कर दिया जाए। खाने की गुणवत्ता सही रहे। यदि आगे से खाने में कोई भी शिकायत मिली तो एफआइआर दर्ज होगी। प्रभारी एल-टू हॉस्पिटल के डॉ. चंद्रशेखर को सख्त निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं का दैनिक पर्यवेक्षण करें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मरीजों से कहा कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सीधे मुझे संपर्क करें। श्रीनगर के एल-एक वार्ड के निरीक्षण में डीएम ने ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता देखी। यहां 35 बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि एल-वन हॉस्पिटल में जो भी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। सुनिश्चित करें कि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए। यह भी सुनिश्चित कराया जाए। वहीं टीमों को लगा कर टेस्टिग गति बढ़ाने को कहा। लोगों से मास्क लगाकर बाहर निकलने तथा बाजार में बेवजह भीड़ न बढ़ाने को कहा।

chat bot
आपका साथी