डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई के लिए सीएम को भेजा पत्र

जागरण संवाददाता महोबा जिला अस्पताल में मंगलवार को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को भती

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 05:56 PM (IST)
डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई के लिए सीएम को भेजा पत्र
डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई के लिए सीएम को भेजा पत्र

जागरण संवाददाता, महोबा : जिला अस्पताल में मंगलवार को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को भर्ती कराया गया था। इसमें से चार लोगों की मौत हो गई थी। दो मरीजों को सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के कार्यकर्ताओं ने इमरजेंसी में भर्ती कराया था। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही से चार लोगों की मौत हुई है। सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सत्यमेव जयते युवा सोच के अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में प्रदीप साहू, निदेश नामदेव, गनेश, शेबू खान, आलोक, नवीन आदि ने एडीएम को ज्ञापन दिया है। इसमें आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते मरीजों की मौत हो रही है। यहां के डॉक्टर गंभीर मरीजों को केवल इंजेक्शन और ड्रिप लगा कर छोड़ देते हैं। ओपीडी में भी डॉक्टर मरीजों का चेकअप तक नहीं करते और दूर से ही दवा लिखकर दे देते हैं।

chat bot
आपका साथी