न्यायिक अफसरों को पढ़ाया राष्ट्रीय एकता दिवस का पाठ

जागरण संवाददाता महोबा राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:25 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:25 PM (IST)
न्यायिक अफसरों को पढ़ाया राष्ट्रीय एकता दिवस का पाठ
न्यायिक अफसरों को पढ़ाया राष्ट्रीय एकता दिवस का पाठ

जागरण संवाददाता, महोबा : राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। न्यायालय प्रांगण में जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हरवीर सिंह द्वारा न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ का पाठ उच्च न्यायालय द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशों के अंतर्गत कराया गया।

यहां जानकारी दी गई कि एक नवंबर को ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें पारिवारिक वादों, एमएसीटी वादों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किया जाएगा। लोगों से अपील की गई कि वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराने के लिए वे ई-लोक अदालत में उपस्थित हो। इस दौरान अपर जिला जज (पॉक्सो) संतोष कुमार यादव, एडीजे एफटीसी निर्दोष कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विराट शिरोमणि, सिविल जज सीडि. अभिषेक कुमार व्यास, सिविल जज जूडि. अर्पिता सिंह सहित अन्य न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी