झुकता जा रहा पोल, बढ़ता जा रहा खतरा

जासं महोबा मुख्य मार्ग में लगे कई बिजली के पोल टूटने की कगार पर हैं। जिम्मेदार हैं कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:09 PM (IST)
झुकता जा रहा पोल, बढ़ता जा रहा खतरा
झुकता जा रहा पोल, बढ़ता जा रहा खतरा

जासं, महोबा : मुख्य मार्ग में लगे कई बिजली के पोल टूटने की कगार पर हैं। जिम्मेदार हैं कि जान कर भी अनजान बने हुए हैं। आल्हा चौक के पास एक पोल तो धीरे-धीरे झुकता जा रहा है, जो कभी भी टूट कर नीचे गिर सकता है। पहले भी इन पोलों से वाहनों के टकरा जाने से लोग घायल हो चुके हैं।

शहर के मुख्य मार्ग गांधीनगर आल्हा चौक पर सड़क के बीचो बीच लगे बिजली के पोल हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। पिछले एक माह के दौरान परमानंद चौक से लेकर ऊदल चौक के बीच में इन खंभों से टकरा कर आठ वाहन सवार जख्मी हो चुके हैं। आल्हा चौक के पास तो एक पोल काफी समय से झुका हुआ है जो धीरे-धीरे और नीचे आता जा रहा है। उसमें लगे तार भी काफी नीचे तक आ चुके हैं। हर कोई उस पोल को देखकर हैरान है और बिजली विभाग से शिकायत भी कर चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऊदल चौक के बीरेंद्र, बलराम, पिकी, नासिर ने बताया कि जल्द से जल्द पोल को न बदला गया तो बारिश आंधी में बड़ा हादसा हो सकता है। एसडीओ अनूप कुमार ने बताया कि बिजली का पोल टेढ़ा हो गया है, उसे जल्द हटवाकर नया पोल लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी