शहीदों के नाम हुआ दीपदान व सामूहिक वंदेमातरम

जागरण संवाददाता महोबा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से आयोजित अमृत महोत्सव में शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 04:58 PM (IST)
शहीदों के नाम हुआ दीपदान व सामूहिक वंदेमातरम
शहीदों के नाम हुआ दीपदान व सामूहिक वंदेमातरम

जागरण संवाददाता, महोबा : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से आयोजित अमृत महोत्सव में शुक्रवार की शाम हवेली दरवाजा शहीद मैदान में भव्य दीपदान हुआ। उन सभी गुमनाम शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जिनको 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के दौरान यहां इमली के पेड़ों से लटका कर फांसी दे दी गई थी।

सदर विधायक राकेश गोस्वामी, लोकतंत्र सेनानी हरीश पुरवार व जिला प्रचारक संतोष के साथ सैकड़ों लोगों ने भारत माता की आरती व सामूहिक वंदेमातरम गीत गाया। आयोजन समिति के अध्यक्ष तारा पाटकर ने बताया कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सामूहिक वंदेमातरम, भारत माता की आरती व देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के नाम दीपदान कार्यक्रम की शुरुआत 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई की जयंती से प्रारंभ की गई जो कारगिल विजय दिवस 16 दिसंबर तक अनवरत जारी रहेंगे। इस दौरान अमृत महोत्सव रथ जिलों में गांव-गांव भ्रमण करेंगे एवं लोगों में राष्ट्र भक्ति की अलख जगाने का प्रयास करेंगे। महोबा में अमृत महोत्सव की शुरुआत 19 नवंबर को शहीद राकेश चौरसिया के समाधि स्थल से की गई थी। हवेली दरवाजा शहीद मैदान में कार्यक्रम के दौरान संयोजक नीरज रावत, मयंक तिवारी, नगर प्रचारक धनंजय, बृजेश कुमार, संदीप शुक्ला, रोहित चौरसिया, राहुल अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, अरुण तिवारी, सभासद शैलेंद्र पांडेय, माधव खरे, आशीष अवस्थी, सत्येन्द्र प्रताप, स्वप्निल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी