सहकारिता से समृद्धि तक किसानों का सफर

संसू खरेला (महोबा) सहकारिता से समृद्धि तक का सफर किसान कैसे तय करें इसको लेकर गोष्ठ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:14 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:14 PM (IST)
सहकारिता से समृद्धि तक किसानों का सफर
सहकारिता से समृद्धि तक किसानों का सफर

संसू, खरेला (महोबा): सहकारिता से समृद्धि तक का सफर किसान कैसे तय करें इसको लेकर गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर केंद्रीय सहकारिता मंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

चरखारी के किसान सेवा केंद्र में किसान उत्पादन संगठन की ओर से केंद्रीय सहकारिता मंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। मुख्य अतिथि श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने कृषकों को सहकारी समितियों से कर्ज व छूट के बारे में बताया। किसान उत्पादन संगठन के प्रबंधक भानु प्रताप ने किसानों को संगठन से जोड़ने और लाभ लेने की योजनाओं के बारे में बताया। गोष्ठी में मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया गया।

chat bot
आपका साथी