अधूरे पड़े कार्य को जल्द पूरा कराने के निर्देश

जासं महोबा जिला अस्पताल का निरीक्षण कर डीएम सत्येंद्र कुमार ने अधूरे पड़े कार्य को जल्द पूर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:34 PM (IST)
अधूरे पड़े कार्य को जल्द पूरा कराने के निर्देश
अधूरे पड़े कार्य को जल्द पूरा कराने के निर्देश

जासं, महोबा: जिला अस्पताल का निरीक्षण कर डीएम सत्येंद्र कुमार ने अधूरे पड़े कार्य को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएस डा. आरपी मिश्र ने जानकारी दी कि बजट की कमी के चलते काम बीच में रुक गया था। डीएम ने कहा कि उसके लिए शासन को पत्र लिखा जा रहा है, जल्द ही बजट स्वीकृत हो जाएगा।

जिला अस्पताल में बारिश का पानी भर जाने की समस्या का निराकरण कराने को लेकर इमरजेंसी, वार्ड तथा परिसर को ऊंचा किया जा रहा है। इधर एक माह से बजट की कमी के कारण काम बंद था। डीएम ने बुधवार को अस्पताल परिसर, वार्ड तथा आक्सीजन प्लांट आदि को देखा। परिसर में काम पूरा न हो पाने की जानकारी पर उन्होंने कहा कि जो भी बजट नहीं मिल सका है उसके लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। जल्द ही उसकी स्वीकृति मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी