11 बजे के बाद दुकानें खुलने पर दी हिदायत, तीन पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता महोबा कोरोना क‌र्फ्यू को देखते हुए एडीएम आरएस वर्मा ने एएसपी आरके गौतम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:28 PM (IST)
11 बजे के बाद दुकानें खुलने पर दी हिदायत, तीन पर कार्रवाई
11 बजे के बाद दुकानें खुलने पर दी हिदायत, तीन पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, महोबा : कोरोना क‌र्फ्यू को देखते हुए एडीएम आरएस वर्मा ने एएसपी आरके गौतम, डीएसओ एसपी शाक्य आदि अधिकारियों के साथ शहर के बाजार का भ्रमण किया। बताया गया कि सुबह सात से 11 बजे तक अनुमति प्राप्त व्यापारियों को अपने संस्थान खोलने की इजाजत दी गई है। 11 बजे के बाद भी कुछ दुकानें खुली पाई गईं। ऐसे दुकानदारों को सचेत किया गया। और तीन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। एडीएम ने नियमों की अवहेलना करने की दशा में कड़ी कार्रवाई करने को कहा। कहा कि दुकानदार गाइडलाइंस का पालन करें और प्रशासन द्वारा दुकान खोलने हेतु जारी गुलाबी रंग का पास, आवश्यक वस्तुओं की रेट सूची दुकान पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। व्यापारी काला बाजारी व मुनाफा खोरी कदापि न करें, ऐसा करते पाए जाने पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। समस्या के लिए यहां करें फोन

05281-254901

05281-254902

05281-297939

05281-297940

एडीएम वित्त एवं राजस्व : 9454417605

एसडीएम महोबा : 9454416012

एसडीएम चरखारी : 9454416013

एसडीएम कुलपहाड़ : 9454416014

जिला पूर्ति अधिकारी : 9412488883

chat bot
आपका साथी